poetry# happy father' s day

मां की ममता, पिता का प्यार
पाए हर बेटी प्यार और दुलार

बेटी है एक अनमोल रतन
बिना उसके चैन है ना सुकून

मम्मा को वो बहुत सताती 
पापा पर वह हक जताती 

खाने पीने में नाटक वो करती
हर वक्त मनमर्जी ही चलती ।

मेरी प्यारी बिटिया रानी
'अभिज्ञा' रानी बड़ी सायानी

दादी दादा नानी नाना,  
मम्मा पापा सबकी चहेती

हंसती हंसाती गुस्सा वो करती
फिर भी सबके मन को भाती

पढ़ती पढ़ाती सबको सिखाती
दादा बन अंगुली पर नचाती

नारी के विभिन्न रूप निभाती
दोनों जहां एक कर जाती ।

प्यारी सी है अनमोल कृति
रहे हर दिन हर्षाती मुस्काती

मम्मा की सहेली पापा की शान
कमाकर नाम बने महान

बेटी है देश की शान
अवसर पाकर बढ़ाए मान

ये है अद्भुत गुणों की खान
जग रोशन कर बने महान ।

मां की ममता पिता का प्यार
पाकर आशीर्वाद हर स्वप्न हो साकार....... 

 Dedicated to every parents and daughter👨‍👩‍👧....
especially for father and daughter as daughter is really very close to her father ✍💃
Happy father's day💐💐

Comments

Popular posts from this blog

Mother's day special poem, Mothers day, Happy Mothers day, mothers day poem, images, wishes

Happy birthday, Birthday wishes, Birthday poem, Birthday video, Birthday creations, father Daughter relation, lockdown special