Covid19: poetry
कोरोना, मारो ना
इस संक्रमण को, फैलाओ ना
आइसोलेशन अपनाओना
हैंडवाश, मास्क लगाओना
सोशल डिस्टेंसिंग करोना
हैंडशेक को बाय, नमस्ते बोलोना
कोरोना कहर को, रोकोना
स्टेज 2 पर ही, खत्म करोना
प्रधानमंत्री की अपील को सुनोना
स्वयं हिस्सेदार बन, सभी को जोड़ोना
जनता कर्फ्यू का पालन करोना
आगे की रणनीति में मदद करोना
वर्क फ्रॉम होम करोना
पार्टी फंक्शन रोको ना
घर पर अब बैठोना
बच्चे बूढ़ों को भगाओ ना
संकल्प संयम से सब बैठोना
राष्ट्र से इसको भगाओना
कोरोना मारो ना
मरने से बचाओना
Comments