No plastic
प्लास्टिक के बढ़ते प्रचलन को रोकने तथा उसके दुष्प्रभाव एवं भारतीय संस्कृति का पुनः स्मरण कराने तथा खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लिखी गयी है , जिसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। जब जेब में और साथ में हो थैला तो देश न होगा कभी भी मैला बच्चों , युवाओं , महिलाओं सभी को डालनी होगी जल्द ही ये आदत बढ़ता प्लास्टिक घटता जीवन , फैला रहा सर्वत्र प्रदूषण और आफत हम जय बोलते हैं भारत माता की , सोचें जरा ! फिर क्यों करें इस वसुधा को मैला ? आओ करें शुरुआत अडिग मन से , तो सदा मिलेगा देश में हर शख्स के साथ थैला हमारी वसुधा कराह रही है , प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल से अब घबरा रही है घुट रहे हैं पशु पक्षी जलजीवन , डिस्पोज़ल का चलन अब खतरा बढ़ा रहा है बंद करो ये बुरी आदत , प्रण लो गली , मोहल्ला , गाँव , देश को गन्दा हरगिज नहीं करेंगे स्वच्छ सुरक्षित पोषित जीवन के लिए तत्पर हम , प्लास्टिक को अब टाटा बाय बाय कहेंगे झुलस रहा प्लास्ट...